भीलवाड़ा एसपी ने की अनुठी पहल, पुलिस लाइन में पहली बार आयोजित हुई पुलिस की दीपावली

Support us By Sharing

एसपी से लेकर सिपाही तक हुए शामिल, पटाखे चलाकर डिजे की धुन पर किया डांस

भीलवाड़ा। पुलिस त्योहारों के समय तनाव मुक्त ड्यूटी कर सके इसको लेकर भीलवाड़ा एसपी ने एक अनुठी पहल की है। इसके तहत पुलिस लाइन में पहली बार दीपावली स्नेह मिलन समारोह, पुलिस की दिवाली का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधिकारी से लेकर सिपाही अपने परिवार के साथ पहुंचे और सभी पुलिस कर्मियों ने एक साथ आतिशबाजी करते हुए डीजे की धुन पर डांस भी किया। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने भी बच्चों के साथ मिल कर आतिशबाजी की। यही नहीं बेहतर पुलिसिंग और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त होकर ड्यूटी करने का संदेश दिया। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता भी शामिल हुए। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की भीलवाड़ा पुलिस लाइन में पहली बार दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। पुलिस की इस बार काफी लंबी ड्यूटी रही है। पुलिस अपने परिवार से दूर रहकर त्योहारों को छोड़कर काम करती है। कोशिश यह है कि हमारे परिवार में संपर्क बना रहे ताकि एक अच्छा वातावरण हो जिससे पुलिस तनाव मुक्त होकर ड्यूटी कर सके। दीपावली में मिलन समारोह में पुलिसकर्मियों का सम्मान भी किया गया। जो अच्छा काम करते हैं, उनका सम्मान करना हमारा फर्ज बनता है। उम्मीद करता हूं इनसे सीख लेकर अन्य पुलिसकर्मी भी अच्छा काम करें। त्योहार के समय प्रेशर और काम की जिम्मेदारी ज्यादा रहती है। इसलिए इस तरह के आयोजन करने से पुलिस को एक मोटिवेशन मिलता है और अच्छा काम करने के लिए प्रेरणा भी मिलती है और सभी परिवार एक साथ मिलजुल कर त्योहार मना सकते हैं।


Support us By Sharing