भीलवाड़ा टीम राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता चोहटन के लिए रवाना


भीलवाड़ा।68वीं राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता बाड़मेर चैहटन में आयोजित हो रही है। इसके लिए जिला वूशु संघ भीलवाड़ा की और से खिलाड़ियों और टीम कोच और टीम मैनेजर का माला पहनाकर स्वागत किया और जीतकर आने की शुभकामनाएं दी। जिला वूशु संघ के सचिव नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया की प्रतियोगिता 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चोहटन में चलेगी इसके लिए भीलवाड़ा जिले से छात्र/छात्रा 17 और 19 वर्ष में विभिन्न भार वर्ग में टीम भाग लेगी। जिला वूशु संघ के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने महाराणा प्रताप वूशु एकेडमी के 21 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन होने पर और राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाए दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक विजय पारीक, संजय चंदेरिया, सेलेंद्र सिंह राणावत, अर्जुन मीणा, सत्यनारायण खटीक, रवि विश्नोई, सरवन कुमार, रेणु राठौर, मिनाक्षी सोनी, रवि प्रकाश विश्नोई, हेमराज विश्नोई मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  पारीक ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now