भीलवाड़ा पश्चिमी राजस्थान महिला इकाई ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया फाग उत्सव


कार्यक्रम मे निकिता ने कृष्ण, पूजा ने राधा, अदिति ने यशोदा मैया का निभाया किरदार

भीलवाड़ा।भीलवाड़ा पश्चिमी राजस्थान महिला इकाई ने हर्षोउल्लास के साथ फाग उत्सव मनाया। अध्यक्ष रूपा परसरामपुरिया ने बताया कि सभी महिलाओं ने रंग-बिरंगे पोशाक पहनकर राधा कृष्ण पर डांस करते हुए फाग उत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम की प्रभारी मोना शर्मा और नूतन सिंगला ने राधा कृष्ण के भजन व श्याम बाबा के भजन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान निकिता ने कृष्ण, पूजा ने राधा, अदिति ने यशोदा मैया का किरदार निभाया। बहुत ही सुंदर झांकी के साथ सुंदर उत्सव आयोजित हुआ। आयोजन मे रविता गंभीर, रेखा चौधरी, रंजन गट्टाणी, सुधा बियानी, मनीषा मानसिंहका, अंजू मानसिंहका, उमा नुवाल, उमा गर्ग, नीलू अग्रवाल सहित नारायण सत्संग रेकी की कई महिलाएं उपस्थित रही। साथ ही इस दौरान नारायण रेकी की प्रार्थना का सत्संग भी किया जो की जीवन में सकारात्मक लाती है जीवन में सुख शांति सेहत समृद्धि लाती है।


यह भी पढ़ें :  महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी हंसराम उदासीन का सामाजिक समरसता के साथ मनाया जन्मदिन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now