पौध रोपण का महामेला 12 को, संकल्प के साथ जुटेगा भीलवाड़ा

Support us By Sharing

भीलवाड़ा|12 सितंबर 2024 को प्रातः 8:15 बजे संकल्प पर्यावरण संस्थान के द्वारा मानसरोवर झील के सामने श्रीराम पार्क,पटेल नगर में 1 मिनट में 1730 पौधे लगाए जाएंगे।
12 सितंबर को खेजड़ली बलिदान दिवस के रूप में याद किया जाता है, 12 सितंबर 1730 को अमृता देवी विश्नोई के नेतृत्व में वृक्षों की रक्षा करते हुए 363 लोगों ने अपना बलिदान दिया था। उस बलिदान को याद करते हुए संकल्प पर्यावरण संस्थान द्वारा 1 मिनट में 1730 पौधे लगाने का नवाचार किया जा रहा है। गत वर्ष संस्थान द्वारा 3 मिनट में 363 पौधे लगाने का रिकॉर्ड भीलवाड़ा में बनाया गया था।
इस वर्ष 12 सितंबर को प्रातः 8.15 बजे संकल्प पर्यावरण संस्थान सहित कहीं पर्यावरण प्रेमी एवं भीलवाड़ा की आम जनता उत्सव में भाग लेगी। कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए संस्थान के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अमृता देवी बिश्नोई एवं 363 लोगों के बलिदान को याद करते हुए प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!