भीलवाडा। राजस्थान वूशु संघ के तत्वावधान में 2 से 5 मई तक बीकानेर में आयोजित 19वीं सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता में भीलवाड़ा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला वूशु संघ के अध्यक्ष एडवोकेट गौरव आचार्य ने बताया कि खिलाड़ियों ने 5 ब्रोंज़ मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। जिला वूशु संघ के सचिव नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि रिद्धिमा विश्नोई ब्रोंज़ मेडल, कृतिका विश्नोई ब्रोंज़ मेडल, हर्षित विश्नोई ब्रोंज़ मेडल, हिमांशु विश्नोई ब्रोंज़ मेडल, निष्ठा विश्नोई ब्रोंज़ मेडल जीतकर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राजस्थान वूशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया व भारतीय वूशु टीम के कोच राजेश टेलर ने कहा कि भीलवाड़ा टीम निरन्तर अच्छा प्रदर्शन कर रही है साथ की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। टीम कोच दीपेंद्र सिंह राठौड़, गायत्री वैष्णव, पवन विश्नोई, दीपक विश्नोई ओर खिलाड़ियों का जिला वूशु संघ के सभी पदाधिकारीयो द्वारा भीलवाड़ा पहुंचने पर सम्मानित किया