500 रुपए में गैस सिलेंडर, फूड पैकेट सहित अन्य योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
भीलवाड़ा, 19 मई। नारायणपुरा निवासी 50 वर्षीय घीसी देवी, आसींद तहसील की ग्राम पंचायत करजालिया में आयोजित प्रशासन गांवो के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप में राहत की उम्मीद लेकर पहुंची और लौटी मुस्कुराहट के साथ।
घीसी देवी ने उपखण्ड अधिकारी आसीन्द श्री चन्द्रप्रकाश वर्मा को बताया कि उनके पति का निधन 2 वर्ष पूर्व हो गया हैं। वह निसंतान हैं और आगे पीछे कोई नहीं हैं। दो वर्ष से प्रयास करने पर भी पेंशन नही मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह पशुपालन व मनरेगा में मजदूरी कर जीवन यापन कर रही हैं, लेकिन बुढ़ापे का कोई सहारा नहीं हैं।
उपखण्ड अधिकारी श्री वर्मा के निर्देशन में छात्रावास अधीक्षक, समाज कल्याण विभाग दिनेश गोश्वामी ने प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुए ई मित्र से हाथों हाथ दस्तावेज तैयार करवा कर घीसी देवी का पेंशन का आवेदन करवाया तथा मंहगाई राहत कैम्प में 500 रूपये में गैस सिलेण्डर, 125 दिन का मनरेगा में रोजगार, अन्नपुर्णा फूड पेकेट सहित, कामधेनू बीमा योजना में लाभान्वित करवाया।
जब घीसी देवी को मिलने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया तो घीसी देवी बोलीः- अब तो सरकार जीवा दीदी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ मिलने से परिवार चलाने में आसानी होगी और जीवन का संघर्ष कम होगा। महंगाई राहत कैम्प लगाने के लिये उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
मूलचन्द पेसवानी