जंगली बिल्ली कुएं में गिरी तो रेसक्यू कर निकाल जंगल में छोड़ा
शाहपुरा वन विभाग रेंजर क्षेत्र के धनोप क्षेत्र में सोमवार को एक जंगली बिल्ली के कुंए में गिरने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंच कर रेसक्यू किया। रेसक्यू के बाद जंगली बिल्ली को बाहर निकाल कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
रेंजर थानमल परिहार ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच धनोप द्वारा सूचना मिली कि धनोप गांव के पास लालू लाल लोडा के कुएं में कोई अज्ञात जानवर गिर गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग के स्टाफ को मौके पर भिजवाया गया। मौके पर जाकर कुएं में देखने पर पता चला कि ये जंगली बिल्ली है। स्टाफ ने मौके पर स्थानीय लोगों से लाव एवं रस्सी की व्यवस्था कर जंगली बिल्ली को कुएं से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ा। रेस्क्यू टीम में ओनाड गुजर, महावीर माली बेलदार, महावीर सिंह व मदन लाल होमगार्ड ने जंगली बिल्ली को कुएं से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल दिया एवं सुरक्षित जगह जंगल में छोड़ा।