एसडीएम पुनीत गेलड़ा ने मांस की दुकानों से मांगे लाइसेंस तो भाग छूटे दुकानदार
शाहपुरा के पुराने बस स्टैंड के पास नई आबादी स्थित अवैध मांस मछली की दुकानों व सरकारी शराब की दुकान से परेशान महिलाओं का गुस्सा सोमवार को दोपहर में फूट पड़ा। कुछ महिलाओं ने यहां सरकारी शराब की दुकान के बाहर शराब से भरी बोतलों को फोड़कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दुकान के सेल्समैन रमेश टेपण से प्रदर्शनकारी महिला मधु खटीक ने धक्का मुक्की कर मारपीट की तथा उसके हाथ से राशि छीन कर बाहर फेंक दी। सेल्समेन की रिपोर्ट पर शाहपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस बीच उपखंड अधिकारी ने थाना प्रभारी को सभी दुकानदारों के लाईसेंस मांगने व आस पास रहने वाले सभी मकानों को चेक कर लोगों की तस्दीक करने के निर्देश दिये है।
हंगामा की घटना की सूचना मिलने पर शाहपुरा के पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाईश शुरू की। मौके पर पहुंचे एसडीएम पुनीत कुमार गेलड़ा, सीआई राजकुमार नायक व आबकारी थाना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने प्रदर्शनकारी महिलाओं से समझाईश की और जानकारी ली तो महिलाओं ने यहां सरकारी शराब की दुकान के देर रात तक खुलने का आरोप लगाया तथा पूरे इलाके में मांस का अवैध कारोबार होने की जानकारी दी। इस पर एसडीएम पुनीत गेलड़ा ने सीआई राजकुमार नायक को पूरे इलाके की जांच करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम पुनीत गेलड़ा ने यहां अवैध तरीके से चल रही मांस मच्छी की दुकानों की शिकायत पर मौके पर खुली दुकानों से जब लाइसेंस की मांग कर डाली तो सभी दुकानदार यहां से भाग छूटे। उपखंड अधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिये है कि सभी दुकानों के लाईसेंस चेक किये जाए बिना लाईसेंस वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। इसके अलावा आस पास मकानों में रहने वाले लोगों का भी परीक्षण कर उनकी तस्दीक करावें।
इस इलाके में दर्जन भर से अधिक अवैध मांस मछली की दुकाने हैं जो यहां देर रात तक संचालित होती है और यहां देर रात तक शराब पीकर लोग उत्पात मचाते हैं जिससे महिलाओं व बालिकाओं में भय का माहौल बना रहता है। अवैध मांस मछली की दुकानों पर एसडीएम के सख्त रवैये से यहां इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मोहल्ले वासियों ने एसडीएम से इस इलाके से सभी मांस-मछली व सरकारी शराब की दुकान को हटाकर अन्यत्र लगाने की मांग की है। सरकारी शराब दुकान के सेल्समेन रमेश टेपण ने महिला मधु खटीक के खिलाफ दुकान में घुस कर मारपीट कर, शराब बोतलें फोड़ने व राशि छीनकर फेंकने का मामला थाने में दर्ज कराया है। एसडीएम ने शराब की दुकान के रात 8 बाद खुलने की शिकायत पर आबकारी थाना अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं वहीं अवैध मांस मछली की दुकानदारों को जल्द ही वैध लाइसेंस बनवाने के आदेश दिए हैं।
मूलचन्द पेसवानी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.