बांसेड़ा पंचायत में मंहगाई राहत शिविर का आयोजन
शाहपुरा|फुलिया कलां उपखण्ड की ग्राम पंचायत बांसेड़ा में उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीना की अध्यक्षता में प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया।
उपखण्ड अधिकारी मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर प्राप्त शिकायतों व आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। आपसी सहमति से 8 मिश्रित खातों का विभाजन कर 18 सदस्यों को लाभान्वित कर महंगाई राहत में दो दिनों 1200 परिवारों का पंजीयन किया गया।
शिविर में हरिधाम की पप्पूड़ी भील ने दोनो हाथ कटे हुए 15 वर्षीय उनके पुत्र को लेकर उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पहुंच कर विकलांग बेटे को पेंशन चालू करवाने की बात रखी। उपखण्ड अधिकारी ने विकलांग के आधार,जन आधार व विकलांगता प्रमाण पत्र मांगा। तो उसके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला।इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके जन्म प्रमाण पत्र जारी करवा कर जन आधार जन आधार में नाम जोड़ने की कार्यवाही पूर्ण करवायी। इसके अतिरिक्त उपखण्ड अधिकारी ने उसके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने पर एक पहल कर भामाशाहों के माध्यम से लालाराम की माता पप्पुड़ी को 24500 रूपए की नगद सहायता राशि प्रदान कर मिशाल कायम की।
शिविर में सरपंच गोपाल धाकड़ नायब तहसीलदार भौपाल सिंह मीणा, सहायक विकास अधिकारी मिश्रीलाल कोली, समाजसेवी राजेश कुमावत साक्षरता के ब्लॉक समन्वयक रामधन बैरवा एवं राजस्व विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित भामाशाह गण उपस्थित रहे हैं।
मूलचन्द पेसवानी