Bhilwara : बेकाबू कार हादसे में जीजा व साले की दर्दनाक मौत; शादी की खुशियां बदली मातम में


बेकाबू कार हादसे में जीजा व साले की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां बदली मातम में

शाहपुरा थाना क्षेत्र के अरनिया घोड़ा चैराहे पर शनिवार देर रात को हुए बेकाबू कार हादसे मामले में जीजा के बाद साले की भी आज दर्दनाक मौत हो गई है। भाई की बारात में आए साले को छोड़ने जाते समय कार अनकंट्रोल होकर दीवार तोड़ती हुई दुकान में जा घुसी। हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। वहीं, घटनास्थल पर खड़े तीन लोग चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत से शादी के घर में खुशियां मातम में बदल गई।
भाई की बारात में आए साले को छोड़ने जाते समय बिजयनगर रोड़ पर अरनिया घोड़ा चैराहे पर शनिवार देर रात को स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर दीवार तोड़ती हुई एक दुकान में जा घुसी थी। हादसे में कार सवार राजवीर नायक निवासी सरेरी की उपचार के लिए चिकित्सालय लाने पर दर्दनाक मौत हो गई। इसके साले धनराज नायक निवासी शाहपुरा ने भी उपचार के लिए शाहपुरा से भीलवाड़ा ले जाते समय देर रात को दम तोड़ दिया। इसके अलावा कार की चपेट में आने से दुकान के बाहर खड़े बबलू व उसके पिता विनोद और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। विनोद के पैर में फैक्चर आया है। जिसे भीलवाड़ा के जिला चिकित्सालय में रेफर किया है।
थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि दोनों मृतकों का शाहपुरा जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। आज सुबह चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के दौरान पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी पार्षद लालाराम नायक भी मोर्चरी के बाहर मौजूद रहे।
मृतक राजवीर के भाई की बारात भीलवाड़ा के सरेरी गांव से शाहपुरा के ईंटडिया गांव में आई थी। लगभग सभी रस्में पूरी हो चुकी थी। फेरों का कार्यक्रम यहां चल रहा था। इस दौरान धनराज ने जीजा राजवीर को शाहपुरा छोड़ने के लिए कहा था। दोनों कार से देर रात को शाहपुरा के लिए निकले थे और ईंटडिया से करीब 15 किलोमीटर दूर अरनिया घोड़ा चैराहे के पास यह सड़क हादसा हो गया जिसमें इन दोनों की मौत हो गई। अरनिया घोड़ा चैराहे के पास हाइवे पर गाड़ी अनकंट्रोल होकर दीवार तोड़ती हुई दुकान में जा घुसी। दुकान की पट्टियां टूटने के साथ गाड़ी के ही एक गड्ढे में गिरकर पलट गई। इस दौरान कार ने दुकान के पास खड़े तीन लोगों को चपेट में लिया।
राहगीर पवन और अमित गहलोत ने बताया कि गाड़ी हमारे आगे ही चल रही थी। हादसे के तुरंत बाइ दोनों को गाड़ी से निकालकर शाहपुरा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस को घटना की सूचना दी।

यह भी पढ़ें :  लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए पार्टी कार्यकर्ता

मूलचन्द पेसवानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now