शाहपुरा में 1210 जनों का महगांई राहत कैंप में पंजीयन किया
राज्य सरकार की ओर से आयोजित महगांई राहत कैंप मंगलवार को अरनिया रासा एवं डाबला कचरा पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुआ। इस दौरान राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से डाबला कचरा में 750 व अरनिया रासा में 460 रजिस्ट्रेशन करके उनको गारंटी कार्ड का वितरण किया गया।
उपखंड अधिकारी पुनित कुमार गेलड़ा ने बताया कि ग्राम पंचायत डाबला कचरा व अरनिया रासा (शाहपुरा) में प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किया गया। प्रशासन गांव के संग कैंप में राजस्व विभाग के द्वारा 01 सहमति से खाता विभाजन, 18 खाता शुद्धिकरण, 21 नामांतरण, 2 सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, 02 सीमा ज्ञान के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा के तहत पहले से किए गए आवेदनों की जांच व पेंशन संबंधी समस्याओं का भी निस्तारण किया गया।
महंगाई राहत कैंप के तहत राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से डाबला कचरा में 750 व अरनिया रासा में 460 रजिस्ट्रेशन कर आमजन को लाभान्वित किया गया। कैंप में उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा, तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़, विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर एवं गोपाल केसावत व अन्य सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मूलचन्द पेसवानी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.