Bhilwara : शाहपुरा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 20 घायल, दो की हालत गंभीर


शाहपुरा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 20 घायल, दो की हालत गंभीर

शाहपुरा-बिजयनगर रोड नागौर सतूर राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर शुक्रवार देर शाम को डोई का खेड़ा गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से इसमें सवार 20 जने घायल हो गए। हादसे की सूचना पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर चिखने चिल्लाने की आवाज पर आस पास से लोग एक. हुए तथा घायलों को बाहर निकलवाया। घटना की सूचना मिलने पर एनएच एंबुलेंस व जिला चिकित्सालय की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को शाहपुरा जिला चिकित्सालय लाया गया।
बताया गया है कि सभी घायल सेन समाज के लोग थे। जो पनोतिया गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस अपने गांव भोपालपुरा टिटोडी जा रहे थे। घायलों में 2 जनों की हालत गंभीर होने से उन्हें भीलवाड़ा के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सालय में भी बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। चिकित्सकों व नर्सिंग कार्मिकों ने घायलों का उपचार प्रारंभ किया।
देवरिया से कर्नाटक के राज्यपाल के ओएसडी शंकरलाल गुर्जर की सूचना पर शाहपुरा से घटना की सूचना मिलने पर सीआई राजकुमार नायक चिकित्सालय पहुंचे।
पीएमओ डॉक्टर अशोक जैन, डा. हीरापाल मीणा, पार्षद राजेश सोलंकी, स्वराजसिंह शेखावत, पीसीसी मेंबर गोपाल केसावत जिला चिकित्सालय पहुंचे और यहां पर घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराने में सहयोग किया।
दुर्घटना से धापुड़ी 65 वर्ष, कोमल 18 वर्ष, कमला 55 वर्ष,गणेश 14 वर्ष, रामलाल 45 वर्ष,संतोष सुथार 50 वर्ष, कोमल गुर्जर 12 वर्ष, लाड देवी 50 वर्ष,कमल जाट 15 वर्ष, छाऊ देवी 65 वर्ष, खाना 62 वर्ष, कमला देवी 62 वर्ष, मैना देवी 35 वर्ष, धापू 70 वर्ष, गणेश 10 वर्ष, आरती 11 वर्ष,साक्षी 13 वर्ष,गणेश 14 वर्ष घायल हो गये। जिनका प्राथमिक उपचार शाहपुरा जिला चिकित्सालय में प्रारंभ किया गया। वहीं खाना पुत्र मोहन दरोगा उम्र 19 वर्ष को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :  बाई जट्ट में भागवत कथा के शुभारंभ पर बैंड बाजों के साथ निकाली कलश यात्रा

Moolchand Peshwani 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now