सो यात्रियों का एक जत्था कारोई से उत्तराखंड यात्रा के लिये रवाना
भीलवाड़ा|ज्येष्ठ सुदी द्वितीया रविवार को ज्योतिष नगरी कारोई कस्बे से 100 यात्रियों का एक जत्था 23 दिन की हरिद्वार, ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ की यात्रा के लिए 2 शयनयान बसों के द्वारा रवाना हुआ।
कारोई के मुकेश कुमार व्यास ने बताया की ज्योतिष नगरी कस्बे से 23 दिन की हरिद्वार, ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ की यात्रा के लिऐ 100 श्रद्धालुओ का एक जत्था कारोई कस्बे में बने माहेश्वरी भवन के पास स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज के दर्शन करने के बाद मंदिर प्रांगण से रविवार प्रातः 11:15 बजे 2 स्लीपर कोच बसों के द्वारा रवाना हुवा।
मुकेश व्यास ने बताया की यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं का गांव के ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाकर कुशल मंगल यात्रा के लिए ईश्वर से कामना की। वही यात्रा के लिए निकले सभी श्रद्धालुओ को पूरे गांव में ढोल नगाड़ों से साथ नाचते गाते हुए हनुमान मन्दिर चौक लाया गया जहां से सभी यात्री बसों के द्वारा रवाना हुए।
व्यास ने बताया कि भाग्य लक्ष्मी यात्रा कम्पनी कारोई के द्वारा ले जाई जा रही 23 दिन की इस यात्रा में मेंहदीपुर बालाजी, वृन्दावन, बांके बिहारी, यमुना स्नान, श्री रंगनाथ मन्दिर, पालग बाबा का मन्दिर, मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि गोकुल, नन्दबाबा का महल, चौरासी खम्भों का मन्दिर, ब्रह्माण्ड घाट, हरिद्वार (गंगा स्नान) सभी दर्शन मनसा देवी दर्शन, कनखल, जयराम लम्बे हनुमान, लम्बे शंकर, शिवानंद धाम इण्डिया टेम्पल, दुदाधारी आश्रम, शांन्तिकुज (गायत्री आश्रम), ऋषिकेश लक्ष्मण झुला सभी दर्शन यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, रुद्रप्रयाग, गुप्त काशी, गोरी कुण्ड, बाबा केदारनाथ ज्योर्तिलिंग, बद्रीविशाल धाम, कुरूक्षेत्र, ब्रह्म सरोवर स्नान, बाण गंगा, चिन्तपुर्णी देवी, ज्वाला जी, कांगड़ा जी, जम्मू, कटरा, वैष्णोदेवी मन्दिर, चीची देवी, अमृतसर, जलियावाला बाग, स्वर्ण मन्दिर, भारत वाघा बॉर्डर, सालासर बालाजी, खाटू श्याम, तीर्थराज पुष्कर जैसे तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। जिसमें इन सभी यात्रियों के खाने पीने के साथ ही अन्य व्यस्थाये भी बस में साथ ही रहेगी। इस यात्रा में 41 जौड़े व एकल यात्रीयों सहित कुल 100 यात्रियों में बागोर, कारोई, घोड़ास, करेड़ा, देवगढ़, कोशीथल, शाहपुरा, भगवानपूरा के साथ ही भीलवाड़ा से भी यात्रीजन साथ में हैं। जिनमें बागोर से ओम प्रकाश टेलर, राधा देवी टेलर व ओम प्रकाश शर्मा, मंजू देवी शर्मा, हरि नगर से जमना लाल शर्मा, सुंदर देवी शर्मा, गोपाल प्रजापत, जानी देवी प्रजापत, पूरणमल वैष्णव, रामचन्द्र कुमावत, सोहन लाल कुमावत, कारोई से प्रेम देवी सोमानी, भैरु लाल, चन्द्रकला, गणपत लाल शर्मा, जगदीश चन्द्र शर्मा के साथ ही अन्य यात्री 23 दिन की बद्रीनाथ, केदारनाथ व वैष्णोदेवी की यात्रा के लिए जयेष्ठ सुदी द्वितीया रविवार को रवाना हुवे।
कारोई के सूरज कुमार व्यास ने जानकारी देकर बताया कि इस यात्रा के ठीक बाद 3 जुलाई को बर्फानी बाबा श्री अमरनाथजी यात्रा भी कारोई से प्रस्थान होगी। इस यात्रा की वापसी के बाद सितम्बर माह में द्वारकाधीश, रामदेवरा की 13 दिन यात्रा रवाना होगी। साथ ही सितम्बर माह में ही पुनः बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हरिद्वार, ऋषिकेश, पुष्कर के लिए 15 दिन की यात्रा रवाना होगी। बाद इसके दिसम्बर 2023 में पुनः तीन धाम व 11 ज्योर्तिलिंग, नेपाल गंगा सागर की 35 दिन की यात्रा के लिए भी यात्री कारोई हनुमान मन्दिर से प्रस्थान करेंगे।