भीलवाड़ा की अस्मिता आउटस्टैंडिंग सोशल वर्क के लिए दुबई में सम्मानित


32 हजार लोगों को खाना खिलाने एवं शिक्षण में सहयोग पर किया सम्मानित

भीलवाड़ा। दुबई मालाबार कला और संस्कृति स्थल की 24वीं वर्षगांठ एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दुबई में सेटिस्फाइड संस्था की फाउंडर भीलवाड़ा निवासी पर्यावरणविद बाबूलाल सुशीला जाजू की पुत्री एवं अनूप शीतल चौधरी की पुत्रवधु अस्मिता चौधरी को बेस्ट आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस इन सोशल वर्क इन दुबई से सम्मानित किया गया। अस्मिता को यह अवार्ड उनकी संस्था सेटिस्फाइड सोल्स द्वारा 150 डिस्ट्रीब्यूशन पूरे करते हुए 32 हजार लोगों को खाना खिलाने, जरूरतमंदों की शिक्षण में सहायता, कच्ची राशन सामग्री का बड़ी मात्रा में वितरण एवं दिव्यांगों की सहायता करने पर मुख्य अतिथि दुबई के मिनिस्टर याकूब अली के हाथों दुबई के अल जहीयाँ हॉल में प्रदान किया गया। इस अवसर पर पति अमित चौधरी, शाहूल थंगल, नसीहा अहमद मौजूद रहे। उल्लेखनीय है की अस्मिता चौधरी पिछले 18 वर्षों से दुबई में रहकर 5 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में संस्था के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य कर रही है।


यह भी पढ़ें :  भारत छोड़ो आन्दोलन की 81 वीं जयन्ती मनाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now