लाखेरी 7 दिसम्बर। अम्बेडकर कल्याण परिषद् लाखेरी के तत्त्वावधान में अम्बेडकर भवन लाखेरी में बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भीम सध्या का आयोजन किया गया।
परिषद के अमर सिंह बैरवा ने बताया कि सांय 6 बजे लाखेरी शहर के परिषद् कार्यकर्ताओ द्वारा अम्बेडकर भवन पर मोमबत्ती प्रज्ज्वलित की गयी तथा परिषद के अध्यक्ष रामशंकर बडौदिया एवं सरक्षक डॉ० रामनिवास मीना एवं मुख्य अतिथि एड० मानाराम गोदा (पाली) द्वारा बाबा साहेब की फोटो पर माल्यार्पण पर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। अभिभाषक परिषद लाखेरी के अध्यक्ष एड० विनोद कुमार बैरवा द्वारा बाबा साहेब द्वारा बनाये गये संविधान में दिये गये अधिकारो के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आर०पी० यादव द्वारा भीम भजन का गायन किया गया। समाजसेवी एवं रिटायर्ड प्रधानाध्यापक राधेश्याम तम्बोली द्वारा बाबा साहेब के संघर्षाे एवं समाज को दिये योगदान के बारे में विस्तार से बताया। महासचिव चन्द्रमोहन पलिया द्वारा पे बेक टू सोसायटी पर प्रकाश डाला। राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर शाखा लाखेरी के ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वी लाल मीना ने बाबा साहेब द्वारा महिलाओ को दिये गये अधिकारो पर चर्चा की गयी। परिषद की वरिष्ठ महिला सचिव रिटायर्ड अध्यापिका श्रीमती कैलाश मीना द्वारा भी कार्यक्रम की काफी सराहना की गयी। समाज सेवी बनवारी लाल बैरवा द्वारा बाबा साहेब द्वारा दिये गये सिद्धान्तो को अपने जीवन में उतारने पर विचार करने पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान राजेन्द्र बैरवा, प्रेम लाल अध्यापक, संतोष बाई, चन्द्रकलां बाई मनोज मरमट, विष्णुप्रसाद, सगीता, पप्पू लाल मीना, धनराज मेवलिया. सुरेश कुमार सूरज सहित महिलाएं एवं बच्चे भीम सध्या में उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।