भारतीय जनता पार्टी मंडल डूंगरा छोटा में भीमराव अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


कुशलगढ़|सज्जनगढ़ उपखंड के छोटा डूंगरा के चोरा छोटा गांव में भारतीय जनता पार्टी मंडल डूंगरा ने अंबेडकर जयंती के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संजोयक संजय पंचाल ने बताया की कार्यक्रम के अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हिम्मत मेरावत ने की, मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कृष्णा कटारा रहे ,विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य सिंह लबाना ,सरपंच बीजया भाई, सरपंच गलिया भाई रहे ,सर्वप्रथम मनचासीन अतिथियों ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बाबा साहब अमर रहे अमर रहे के नारे के साथ में मीटिंग की शुरुआत की, स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मंचासीन अतिथियों का दुपट्टा पहना कर के स्वागत किया, सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष ने मनचासी अतिथियो का एवं कार्यकर्ताओं का शब्द सुमन द्वार द्वारा स्वागत किया, दीप सिंह वसुनिया ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और संविधान को विस्तार पूर्वक बताया, मुख्य वक्ता के रूप में कृष्णा कटारा ने कहा की बाबा साहब के द्वारा निर्मित संविधान की ही देन जिन्होंने जनजाति समाज के हित के बारे में सोचा जनजाति समाज को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए उनके द्वारा निर्मित संविधान की बहुत बड़ी देन है ,अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी अग्रिम पंक्ति में लाने का काम बाबा साहब ने किया। उन्होंने कहा की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जनजाति समाज के साथ जनजाति समाज के ही कुछ लोग समाज के नाम पर नई पार्टी बनकर जनजाति समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं ,ऐसे भी वींधर्मियों से आपको सावधान रहने की जरूरत है ,वर्तमान में डबल इंजन की सरकार है विकास में कोई कमी नहीं आएगी, आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर के समस्त कार्यकर्ताओं से कमर कसने का आहवान किया और कहा कि अपनी विचारधारा वाले लोगों को पांच और सरपंच को जीता करके लाओ तभी गांव का विकास होगा। कार्यक्रम को संबोधित दीपसिंह वसुनिया ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य सिंह, गालियां भाई सरपंच बिजया भाई सरपंच ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित दिलीप सिंघाड़ा ,बाबूलाल भरपोड़ा, अक्षय दांतला ,बहादुर, मौकमसिंह, सिसका भगत, राकेश चरपोटा, विपुल गरासिया एवं गांव चोरा के समस्त कार्यकर्ता, मंडल कार्यकारिणी के समस्त कार्यकर्ता एवं मातृ शक्ति उपस्थित है कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश पारगी ने आभार व्यक्त महामंत्री नवीन डांगर ने व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now