कुशलगढ| सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़ थांदला रोड स्थित प्राचीन नागनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही पहुंच रहे हैं भक्त भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर मांग रहे हैं सुख समृद्धि का आशीर्वाद शिवालयों में उमड़ा आस्था का जन सैलाब सावन के पहले सोमवार को भक्तों ने किया मंदिरों में पूजा अर्चना भक्तों ने शिवलिंग पर दूध और जलाभिषेक किया सावन में भक्तों में दिख रहा है जबरदस्त उत्साह। सावन महीने की प्रथम सवारी पर प्रजा का हाल जानने और नगर भ्रमण पर निकले भोलेनाथ । आज यानी सोमवार को बाबा भोलेनाथ की यह सवारी भी धूमधाम से नगर में निकाली । इस सवारी में बाबा भोलेनाथ पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर के रूप में विराजित होकर अपनी प्रजा को दर्शन दें रहे हे।
नागनाथ महादेव मंदिर के अलावा सोमनाथ मंदिर, नर्मदेश्वर मंदिर, नीलकंठ महादेव, फतेश्वर महादेव, पातालेश्वर महादेव, उदय बाग महादेव,पीपलेश्वर महादेव थाना परिसर आदि मंदिरों में भक्त कर रहे हैं शिव की आराधना सभी शिवालयों को श्रृंगार किया गया है। आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सोमनाथ महादेव मंदिर से बाबा भोलेनाथ की सवारी निकली जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई नागनाथ महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना कर महाआरती का आयोजन श्रावण समिति द्वारा किया गया।