सोमवार को हुआ भोले का अभिषेक


सवाई माधोपुर 22 जुलाई। श्रीविजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सभी भगवानों का अभिषेक कर पोशाक धारण कराई गई।
ट्रस्ट अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर पर विद्वान पंडितो द्वारा भगवान शंकर का पंच देवताओं का पूजन किया गया। विद्वान पंडित अशोक गौतम द्वारा रुद्री पाठ के साथ रुद्राभिषेक करवाया गया। उसके पश्चात सभी का श्रंगार कर भोग लगाया गया महाआरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष भगवान दास चौधरी मंत्री नाथूलाल शर्मा कोषाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता व ट्रस्टी गण जगदीश गर्ग मुरारी लाल अग्रवाल तेज कुमार कुमावत रघुनंदन मथुरिया ओमप्रकाश कुंडेरा बाबूलाल गुप्ता घनश्याम तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  जहाजपुर की बेटी को डायन बता फिर शर्मशार करने वाली वारदात; बहु को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now