दो कन्याओं की शादी का पूर्ण सामान भोम्स ग्रुप ने कन्यादान किया


डीग | शनिवार के दिन डीग मे mom’s welfare society NGO Deeg के द्वारा मोरी मोहल्ला में कन्यादान महादान का कार्यक्रम किया गया। इसमें दो निर्धन कन्याओं के शादी में खाद्य सामग्री पूर्ण रूप से उपलब्ध करा कर यह कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में यथावत रूप से सहयोग के लिए अत्यधिक भूमिका डीग के ही श्री वैश्य सेवा संस्थान डीग डीग के द्वारा दी गई कन्यादान में वैश्य सेवा संस्थान के द्वारा 5 किलो सरसों का तेल 5 किलोरिफाइंड, 10 किलो चावल, 10 किलो चीनी, 20 किलो आटा, 5 किलो चने की दाल, 10 किलो सूजी, 10 किलो मैदा ,₹1100 ,तथा अन्य खाद्य सामग्री भी उनके द्वारा प्रदत्त कराई गई इसके अलावा प्रेमलता गुप्ता सेक्रेटरी ऑफ़ पंचायत समिति के द्वारा सहयोग, ज्योति गोयल, साक्षी बंसल, चिंकी जैन, शेफाली शर्मा ,द्वारा सहयोग भी दिया गया इस कन्यादान में 5 किलो फल, 5 किलो मिठाइयां ,पांच प्रकार की सब्जियां, 5 किलो मसाले ,पांच प्रकार, की डिनर सेट, प्रेशर कुकर ,1 क्विंटल गेहूं ,काबुली चने, 5 किलो बेसन, 5 किलो गुड़, नमकीन, बिस्किट, पापड़, मंगोड़ी ,बाजरा, पोहे का पैकेट ,श्रृंगार का सामान ,पांच साड़ियां ,घरेलू बर्तन, तथा माता-पिता के लिए शॉल प्रदान की गई इस कार्यक्रम में ग्रुप की सदस्य मधु जैन, खुशबू गर्ग ,मंजू चौधरी, राजवती यादव, कृपा शर्मा ,दीपा शर्मा, रीता सिंघल, सुचित्रा सराफ ,कमलेश डांगिया, तथा ग्रुप की सचिव मीरा गोयल मौजूद रही ग्रुप के सदस्यों ने बताया इस प्रकार की सामग्री को देखकर कन्या के माता-पिता अत्यंत प्रसन्न हुए तथा उन्होंने दोनों हाथों से दोनों ही ग्रुपों के लिए ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया। सभी सदस्यों की ओर से सहयोगी भाई व बहनों के लिए हृदय की गहराइयों से एक बार फिर से बहुत-बहुत आभार|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now