उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं 15 करोड़ की सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास


विधायक रामकेश मीना ने की जनसुनवाई एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं 15 करोड़ की सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने अपने निज निवास देवी स्टोर चौराहा पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए। इस दौरान लोगों ने विधायक मीना को अपनी बिजली, पानी, सड़क एवं अन्य जनसमस्याओं से अवगत करवाकर उनके निस्तारण की मांग की। विधायक मीना ने समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने को कहा।
इसके पश्चात विधायक मीना ने उपखण्ड वजीरपुर के ग्राम रायपुर में उप-स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। गांव के पंच-पटेलों एवं सरपंचगणों द्वारा 50 मीटर का साफा पहनाकर विधायक मीना का स्वागत सम्मान किया गया। सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण बुजुर्ग, महिला, युवा व बच्चे उपस्थित थे। उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण से रायपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं मंे विस्तार होगा।
इसके पश्चात रायपुर में मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के योजनान्तर्गत एसएच-1 ए रायपुर से श्रीमहावीर जी, नादौती रोड़ एसएच-110 वाया खण्डीप वाया रेण्डायल गुर्जर (ओडीआर-16) सड़क का आज भूमि पूजन व शिलान्यास किया। उक्त सड़क 15 करोड़ की लागत से बनेगी जिसकी लम्बाई 12.300 किलोमीटर होगी। उक्त सड़क से दर्जनों गांवों की राह आसान होगी, आवागमन सुचारू होगा। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा विधायक का माला व पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now