श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन


सवाई माधोपुर 21 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय रोड़ स्थित श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु नगर वासियों द्वारा 21 नवम्बर को अभिजीत मुहूर्त में वेद मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया।
इस दौरान मंदिर के अध्यक्ष हरि सिंह नाथावत, महामंत्री लालचंद गौतम, कोषाध्यक्ष सीताराम मंगल, संरक्षक घनश्याम सिंघल, मुन्नालाल मंगल, शंभू दयाल पारीक, दिनेश सिंह राजावत, सत्यनारायण नाराणीया, दिनेश गौतम, मुकेश गौतम, भगवान सहाय गौतम, कन्हैयालाल पटवा, गिरिराज प्रसाद शर्मा, सीताराम चौधरी, राजेंद्र सिंह राजावत, जोधराज सिंह राजावत, कन्हैया लाल शर्मा सहित मातृशक्ति ने भी पूजन में भाग लिया।
ओंकारेश्वर महादेव श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के महामंत्री पंडित लालचंद गौतम ने बताया कि मंदिर का निर्माण सभी नगर वासियों के सहयोग से लगभग 51 लाख रुपए की लागत से होगा। इसमें सभी नगर के भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now