अल्लापुर में सार्वजनिक ट्यूबवेल व हेडपंप के लिए किया भूमि पूजन


खंडार 5 फरवरी। ग्राम पंचायत अल्लापुर में प्रधान नरेंद्र चौधरी व विधायक जितेंद्र गोठवाल के कोटे से तीन सार्वजनिक ट्यूबवेल सेक्शन की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें से बुधवार को अल्लापुर के लुहार मोहल्ले व राव मोहल्ले मे प्रशासक प्रतिनिधि बृजेश बैरवा, राजेंद्र जाट, रूपसिंह गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी शिव शंकर गोचर, मुकेश जंगम के द्वारा भूमि पूजन किया गया उसके बाद में सार्वजनिक चारागाह भूमि पर ट्यूबवेल व राव मोहल्ले हेडपंप के लिए बोरवेल किया गया।
ग्राम पंचायत अल्लापुर के प्रशासक बृजेश बैरवा ने बताया कि लुहार मोहल्ले व राव मोहल्ले में पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या चल रही थी जिसकी सूचना ग्रामीण राजेंद्र जाट, मुकेश जंगम, राहुल राय, रूपसिंह गुर्जर ने ग्राम पंचायत व प्रधान नरेंद्र चौधरी को ज्ञापन देकर अवगत कराया था। प्रधान नरेंद्र चौधरी के कोटे से ग्राम पंचायत अल्लापुर के राव मोहल्ले, में हेडपंप व लुहार मोहल्ले व बेरना गांव के भेरूजी मंदिर में ट्यूबवेल की लगाने की स्वीकृति प्रदान की।
बृजेश बैरवा ने बताया कि जहां ट्यूबवेल लगाई गई वहां सार्वजनिक टंकी का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान सरदार सिंह चाड, मुरारी लाल गुर्जर, गणेश गुर्जर बाढ़पुर, बद्रीलाल, अमरसिंह सिंह लुहार, राहुल राय, छाजू लाल राय, हेमंत राय आदि मौजूद रहे।
राव मोहल्ले व लुहार मोहल्ले में पिछले तीन वर्षों से पानी पेयजल समस्या का संकट बना हुआ था लगभग दो सो घर की आबादी पानी के लिए झुझ रही थी। जिसके कारण मोहल्ले वासियों को काफी समस्या का सामान करना पड़ रहा था।दोनों मोहल्ले में ट्यूबवेल लगाने से मोहल्ले वासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now