भोपालगंज माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा हिंदू नववर्ष व गणगौर बिंदौरा कार्यक्रम आयोजित


नववर्ष स्पेशल हाउसी व गणगौर स्पेशल गेम्स का किया आयोजन, शीतल जागेटिया द्वारा राजस्थानी नृत्य की रही विशेष प्रस्तुति

भीलवाडा।हिन्दू नववर्ष व अखंड सौभाग्य और सुहाग की प्रतीक गणगौर महापर्व के उपलक्ष भोपाल गंज माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा ईसर और मां गोरा के बिंदौरे का आयोजन अध्यक्ष कल्पना सोमानी व सचिव सोमानी के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम में सभी सदस्याएं लहंगा चुन्नी पहन कर सोलह सिंगार के साथ सज धज कर सेवरा लेकर आई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा व विशिष्ट अतिथि पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष सुमित्रा भदादा सचिव पूनम पोरवाल उपस्थित रहे। निवर्तमान अध्यक्ष राज राठी अध्यक्ष कल्पना सोमानी व सचिव सुमन सोमानी ने सभी अतिथियों का उपरना पहनाकर स्वागत किया। निर्णायक नगर माहेश्वरी महिला मंडल सचिव सोनल माहेश्वरी रही। सचिव सुमन सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में ईसर गणगौर के रूप में सज संवरकर आई जोड़ियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में गणगौर व नववर्ष स्पेशल हाउसी व गणगौर स्पेशल गेम्स का आयोजन किया गया। गणगौर के गीतो तथा दोहों का भी सभी सदस्यों ने आनंद लिया। मंडल की सभी सदस्याओं के लिए घुमर प्रतियोगिता व ईसर गणगौर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। शीतल जागेटिया द्वारा राजस्थानी नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समापन में ईसर गणगौर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिनाक्षी राठी व अंजू माहेश्वरी तथा द्वितीय पुरस्कार सुचिता कास्ट व मेघा कास्ट को दिया गया। घूमर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सविता सोमानी, द्वितीय पुरस्कार ज्योति जागेंटिया व तृतीय पुरस्कार सुरभि काबरा को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार ममता जाजू व ललिता सोमानी को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल की अंजना मालू, रानू मूंदड़ा, सत्यम मूंदड़ा, लीला सोमानी, शताक्षी नुवाल, शीतल जागेटिया, अर्चिता झंवर, ललिता सोमानी, सरोज चैचानी, पिंकी सोमानी, आशा देवपुरा, रितु जैथलिया, रेणु समदानी सहीत सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now