एमपीएल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भोपालगंज टीम रही विजेता, आरकेआरसी उपविजेता


माहेश्वरी वूमेन प्रीमियर लीग का महेश स्पोर्ट्स एकेडमी में समापन, अतिथियों ने किया विजेता टीम को सम्मानित

भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा महेश नवमी महोत्सव 2024 के तहत महिलाओं को खेलों में आगे लाने के लिए एमपीएल फीमेल प्रतियोगिता का समापन महेश स्पोर्ट्स एकेडमी मे हुआ। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि माहेश्वरी वूमेन प्रीमियर लीग के तीसरे दिन मंगलवार देर रात आरकेआरसी और भोपालगंज के मध्य फाइनल मेच खेला गया। प्रथम भोपालगंज की टीम ने 30 रन बनाए आरकेआरसी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 रन पर ऑल आउट हो गई। भोपालगंज फाइनल की विजेता रही। अविका सोमानी मैन ऑफ द मैच रही। प्रतियोगिता में मुख्य स्पॉन्सर केसर ग्रुप के कमल सोनी रहे। प्रभारी पल्लवी लढ़ा व निशा सोनी बताया कि माहेश्वरी वूमेन प्रीमियर लीग में कुल 13 टीमो ने भाग लिया। मुख्य खेल प्रभारी कैलाश अजमेरा, अर्चित मून्द्रडा, अंकित लखोटिया, रवि डाड, अंजना मालू, कल्पना सोमानी, रेनू, कोगटा, रेखा हेडा, अनु मोदी, शीतल बिरला, टीना सोनी, अंतिमा लाहोटी, संयोजक अंकित सोमानी, अनूप समदानी, जय काबरा, सचिन काबरा का सहयोग रहा। समापन के अतिथी ममता मोदानी, सीमा कोगटा, भारती बाहेती, राजेंद्र कचोलिया, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, संयोजक राधेश्याम सोमानी, सुरेश बिरला, केजी राठी, अभिजित सारड़ा, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद डाड, सुरेश कचोलिया, कमल सोनी, सुमन सोनी, सोनल माहेश्वरी, उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now