भुवनेश्वर महादेव प्रतिष्ठा 5 जून से


सामरिया में 151 कुंडिय रुद्र महायज्ञ व तीन मंदिरों में होगी शिखर प्रतिष्ठा

बांसवाड़ा| जिले के सामरिया गांव स्थित बारहपाड़ा जनजाति हिंदू समाज पंचों के संयोजन में भुनेश्वर महादेव सहित तीन मन्दिरों की शिखर प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 5 से 7 जून तक आयोजित होगा। आयोजन को लेकर बुधवार को भुवनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुई बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के संरक्षक स्वामी विवेकानंद महाराज के सानिध्य में समस्त कार्य विभाजन कर विभिन्न दायित्व सौंपे गए स्वामी विवेकानंद महाराज ने सभी सामरिया बारह पाड़ों के पंचों व दायित्ववान कार्यकर्ताओं से भव्य दिव्य विराट धार्मिक अनुष्ठान में तन मन धन से जुटने व आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया ।मन्दिर के प्रधान पुजारी सूर्यकान्त दवे ने बताया कि कार्यक्रम में नरेन्द्र आचार्य, कृष्णकांत द्विवेदी, विनोद पानेरी उपस्थित रहे जिनके मार्गदर्शन में संपूर्ण रुद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से संपन्न की जाएगी। इस मौके पर 151 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ एवं 11 हजार कलशों की गंगाजल यात्रा निकलने पर विचार विमर्श किया गया। भुवनेश्वर महादेव के साथ हनुमानजी मन्दिर एवं महाकाली माता मंदिर पर भी कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर कांतिलाल रावत, लक्ष्मण राजिया मईडा, जीवनलाल गणावा, मानसिंह मईडा , बापूलाल मईडा, नंदलाल भगोरा,बहादुर चरपोटा,मणिलाल डोडियार,धनजी डोडियार, वागुनाथ निनामा ,भाणजी नाथ मकवाना,हिरानाथ मकवाना , भैरा रावत, नागजी भगोरा, नवला भगोरा, रंगजी पारगी, मगनलाल डोडियार, बारजी मईडा, नगजी मईडा, भूरालाल जी मईडा, मानसिंह हाडा, नरसिंह सारल, माणु मकवाना, हीरा मकवाना, लसू मकवाना कांजी मईडा, लालू मईडा आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार मानसिंह मईडा ने व्यक्त किया|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now