छात्राएं लक्ष्मीबाई, पद्मिनी, और माँ पन्नाधाय के साहस से प्रेरणा लेवें-कोठारी
भीलवाड़ा। पेसवानी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलमंडी में आयोजित समारोह में 194 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अशोक कोठारी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने की।
विधायक अशोक कोठारी ने अपने संबोधन में छात्राओं को जीवन में आदर्श और मूल्यों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महान महिलाओं जैसे रानी लक्ष्मीबाई, पद्मिनी, और माँ पन्नाधाय के साहस और प्रेरणा की कहानियां साझा कीं। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा। उन्होंने बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि हर बच्चा विशेष होता है और कड़ी मेहनत और संकल्प से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संजय राठी (एसडीएमसी संयोजक), सदस्य दुर्गालाल सोनी, मनोज सोनी, डॉ. श्यामलाल खटीक (प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र मार्ग), समाजसेवी विक्रम चैधरी, और विधायक सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश सुथार उपस्थित थे।
संचालन यामिनी गहलोत और संध्या रानी सिंह ने किया। आभार प्रकट विद्यालय की उप प्राचार्य श्रीमती शशि जैन ने किया। साइकिल वितरण प्रभारी निर्मल छीपा और राज बहादुर भंसाली मौजूद रहे।
इसी प्रकार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 71 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पुर में साइकिल वितरण का आयोजन संजय राठी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोरत पानगढ़िया ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण और पार्षद लाभ शंकर चैबे ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर कक्षा 9वीं की 71 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। छात्राओं ने साइकिल पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में अतिथियों ने राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।