लालसोट 18 दिसम्बर। लालपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्य सरकार की ओर से छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया।
प्रधानाचार्य चौथमल मीणा ने बताया कि 27 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई है ताकि छात्राओं को विद्यालय आवागमन में परेशानी नहीं हो और जो छात्राएं दूर से आती है, वो छात्राएं समय पर विद्यालय में पहुंच सके जिससे उनके समय की बचत हो सकेगी। उप प्रधानाचार्य भगवान सहाय बैरवा ने कहा कि प्रातः काल साइकिल से आवागमन करने पर छात्राओं का शारीरिक व्यायाम भी हो जाएगा और दिनचर्या भी ठीक रहेगी। साइकिल वितरण के दौरान पंचायत शिक्षक धर्मेंद्र तिवाड़ी, बाबूलाल मीणा सोनड़, व्याख्याता राम भजन मीणा, वरिष्ठ शिक्षक विकास शर्मा, अध्यापिका सुनीता मीणा, आशा मीणा, पप्पू सिंह बंजारा, भौरीलाल बैरवा, रामफूल बैरवा, कंप्यूटर अनुदेशक राकेश जांगिड़, शारीरिक शिक्षक जितेंद्र सैनी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।