छात्राओं को वितरित की साइकिल


छात्राओं को वितरित की साइकिल

सवाई माधोपुर 9 फरवरी। खंडार विधानसभा के ऐचेर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरकार की योजना के अंतर्गत सत्र 2022-23 की कुल 47 साइकिल वितरण की गई। साइकिल वितरण के दौरान साइकिल प्राप्त कर विद्यालय की छात्राओं के चहरे खिल उठे।
विद्यालय के कार्यवाहक रामहेत केशिया ने बताया की 7 फरवरी को विद्यालय में साइकिल प्राप्त हुई जिसके बाद विद्यालय की कक्षा 9 और 10 की छात्राओं को ये साइकिले वितरित की गई। जिसको पाकर छात्राओं में खुशी नजर आई। साइकिल वितरण कार्यक्रम में गांव के गणमान्य लोग एव एसडीएमसी सदस्य और हनुमान जांगिड़, अमरीश पारिक, गम्भीर मल मीणा, भूतपूर्व सरपंच राकेश बैरवा, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष देवी राम मीणा, पप्पू मीणा, कदियां धाभाई, नवल किशोर जांगिड़, केदार मीणा, कैलाश मीणा, लोहडक्या मीणा, भागुता मीणा मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now