छात्राएं अपनी सोच अच्छी रखें और करुणामय भाव रखें – विधायक कोठारी
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को सत्र 2022-23 एवं सत्र 2023 24 की कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि शहर विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि हम सोच अच्छी रखकर करुणामय भाव रखें। माताएं बहने जो दो घरों को संभालने वाली होती है उनमें गुरुजनों के आधार पर शक्ति आए। आध्यात्मिक शक्ति आनी चाहिए। अच्छे दोस्त व पुस्तके हमारे पास हो। मोबाइल से हम दूर रहे। समाज से भी भूपेंद्र मोगरा ने स्वावलंबन, निर्भीकता व संस्कार के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने कहा कि लक्ष्य बड़ा रखें। कुछ बनने के लिए बड़ी सोच रखें। कल 1090 छात्राओं को साइकिल वितरण की जानी है जिसमें से 500 शनिवार को वितरित की गई। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मध्य प्रांतीय महासचिव रजनीकांत आचार्य, विवेकानंद शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल, सुरेश बम्ब, प्रधानाचार्य आशा लड्ढा, हीरामणि शर्मा, निधि यादव, सावल कुमार ओझा, राजकुमार शर्मा, कमलेश शाहू, सीमा चतुर्वेदी, सविता पंड्या, और विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। संचालन हीरामणि शर्मा ने किया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले उठे उन्होंने बेहतर शिक्षा अध्ययन एवं भारत को विकासशील देश बनाने का संकल्प लिया।