शिक्षक के स्थानान्तरण पर दी विदाई
लालसोट 21 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा जमात में शिक्षक बाबूलाल जाटव का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के पर उनका विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक बाबूलाल जाटव का विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया। समस्त स्टाफ के द्वारा बाबूलाल जाटव को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य उषा शर्मा, निर्मला शर्मा, कैलाश मीणा, रतन लाल मीणा, आशीष खंडेलवाल, वीना मीणा, कुलदीप शर्मा, हरिनारायण मीणा, मुकेश गुप्ता, सुनील शर्मा, मीरा मीणा, छुट्टनलाल मीणा, कनिष्ठ लिपिक अजय मीणा, शारीरिक शिक्षक रिपुसुदन गौतम सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जांगिड़ ने किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।