भरतपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कलेक्ट्रेट में सहायक अधिकारी को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा


विकलांग को सब्सिडी दिलाने के लिए मांगे थे 25000

भरतपुर-एसीबी ने कलेक्ट्रेट में छापेमारी करते हुए अनुजा निगम में सांख्यिकी सहायक अधिकारी नीरज को 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भरतपुर ACB ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित अनुजा निगम में सांख्यिकी सहायक अधिकारी को सात हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अनुजा निगम में सांख्यिकी सहायक अधिकारी नीरज ने विकलांग व्यक्ति को 50 हजार को सब्सिडी दिलवाने के एवज में परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

भरतपुर कलेक्ट्रेट में एसीबी की कार्रवाई

जिसकी शिकायत परिवादी ने भरतपुर एसीबी की। मंगलवार को परिवादी अधिकारी को सात हजार रुपए देने के लिए जैसे ही पहुंचा उसी वक्त एसीबी एडिशनल एसपी अमित चौधरी के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए अधिकारी को धर दबोचा। जैसे ही अधिकारी ने एसीबी टीम को देखा तो उसने रिश्वत राशि को नीचे गिरा दिया। एसीबी टीम ने रुपयों को उठाया साथ ही अधिकारी के हाथ धुलवाए तो हाथ से रंग निकलने लगे।


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : सरसों की तूड़ी से होगा विद्यालय का भौतिक विकास
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now