राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज शंकरगढ़ में बृहद रोजगार मेला 6 दिसंबर को होगा आयोजित
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज शंकरगढ़ में मंडल स्तरीय रोजगार मेला 6 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले का उद्घाटन महापौर प्रयागराज करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सेवा योजन ने बताया कि मेले में निजी क्षेत्र की 15 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग लेने वालों का साक्षात्कार लेंगे और उनको उसी स्थान पर चयनित करेंगे। इस बृहद रोजगार मेले में लगभग 600 रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की जाएगी। इस बृहद रोजगार मेले में शैक्षणिक दस्तावेज हाई स्कूल, इंटर , स्नातक, आईटीआई तथा डिप्लोमा उत्तीर्ण आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।