राजस्थान बजट में डीग जिले को दी बड़ी सौगात रिंगरोड जटेरी घाम तक सडक-लखपत गुर्जर


डीग|डीग जिला बनने के बाद अब शहर में बस स्टैंड की समस्या का समाधान होगा नए बजट में डीग जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , वित्त मंत्री दीया कुमारी व गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढ़म का आभार जताते हुए बजट को स्वागत योग्य बताया यह शब्द भाजपा नेता लखपत गुर्जर ने आज बजट प्रतिक्रिया पर व्यक्त किये। भाजपा नेता लखपत गुर्जर ने बताया कि 2024 के बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने डीग में बस स्टैंड बनाने की घोषणा की है घोषणा के बाद से ही शहर में लोगों में खुशी का माहौल है इसके अलावा डीग में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बाईपास का निर्माण किया जाएगा जो 16 किलोमीटर लंबा होगा इस पर 100 करोड रुपए खर्च होंगे। डीग नगर रोड से बेढम,अडावली, नगला भजना, हयातपुर होते हुए जटेरी धाम दूसरा वृन्दावन तक 13 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी ।इस पर 15 करोड रुपए खर्च होंगे साथ ही सावई गाँव मे खेतो से पानी निकालने जिससे हजारो बीघाजमीन पर फिर से फसल बुआई हो पहाड़ी से जुरहेरा तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क पर 10 करोड रुपए खर्च होंगे। युवाओं के लिए नौकरी की घोषणा पर भी युवाओं में खुशी के लिए दौड़ गई। सावई सरपन्च गजाघर जोशी व गॉव वालो खुशी जाहिर की


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now