विशाल कलश यात्रा का आयोजन कल; श्री श्याम मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन कल से प्रारंभ


विशाल कलश यात्रा का आयोजन कल; श्री श्याम मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन कल से प्रारंभ

विशाल कलश यात्रा का आयोजन कल; श्री श्याम मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन कल से प्रारंभ

गंगापुर सिटी। श्री श्याम मंदिर कमेटी गंगापुरसिटी की और से शहर में कुशालगढ़ लेक पर श्री श्याम बाबा के भव्य मंदिर में श्री गणेश भगवान , श्री श्याम बाबा एवं श्री हनुमान जी की प्रतिमाओं की स्थापना हेतु पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन 1 से 5 जुलाई तक किया जाएगा । प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक मनीष सागवान ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन 1 जुलाई को सुबह 8 बजे श्री विश्वकर्मा मंदिर बालाजी चौक से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी । कलश यात्रा के संयोजक श्री श्याम परिवार के राकेश गुप्ता ने बताया कि विशाल कलश यात्रा में लगभग 2100 महिलाएं मंगल कलश लेकर यात्रा में शामिल होंगी । इस अवसर पर खाटूश्याम जी से गंगापुर सिटी लाई गई ध्वज पताकाओं के साथ श्री श्याम भगवान की पावन अखंड ज्योति एवं श्री श्याम व अन्य प्रतिमाओं व चिन्हों को रथ में विराजित कर कलश यात्रा के साथ हजारों की संख्या में श्याम भक्तों की उपस्थिति में सभी प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया जाएगा। नगर भ्रमण के पश्चात सभी प्रतिमाओं को नव निर्मित श्याम मंदिर में ले जाकर उनकी विधी विधान से पूजा अर्चना की जाएगी । मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि 1 से 3 जुलाई तक कुशाल गढ़ के श्याम मंदिर परिसर में प्रतिदिन सायं 7 बजे आचार्य श्री गोविंद भैयाजी के श्रीमुख से संगीतमय भक्तमाल कथा का आयोजन किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें :  बढ़ते शहरीकरण व फैलते तारों के जाल से संकट में गौरैया: बाबूलाल जाजू

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now