रणथंभौर दुर्ग में पहुंचा बाघिन एरोहेड का शावक,वन विभाग अलर्ट


सवाई माधोपुर| रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ बाघिनों का कुनबा बढ़ने के बाद अब बाघ और बाघिनों के शावक दुर्ग में घूमते नजर आने लगे हे।ऐसा ही नजारा आज रणथंभौर दुर्ग में देखने को मिला जहां बाघिन एरोहेड का शावक जंगल से निकलकर दुर्ग में आ पहुंचा। इससे पहले भी शावक का दुर्ग में कई बार मूवमेंट रहा था।बाघिन के शावक के आने की सूचना के बाद वन विभाग द्वारा दुर्ग पहुंचकर शावक की मॉनिटरिंग की जा रही हे।
वही रणथंभौर टाइगर रिजर्व के रेंजर अश्विनी प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह लगभग 6 बजे बाघिन टी 84 एरोहेड का एक शावक जंगल से निकलकर रणथंभौर दुर्ग आ गया।रेंजर ने बताया कि शावक दुर्ग के 32 खंभों की छतरी और हम्मीर महल के आसपास घूमता हुआ नजर आया हे।रेंजर ने कहा कि बाघिन के शावक के आने की सूचना लोगो ने वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक की मॉनिटरिंग शुरू कर दी।उन्होंने बताया कि फिलहाल शावक का मूवमेंट दुर्ग में ही बना हुआ है।
वही जानकारी के अनुसार वन विभाग ओर गणेश मंदिर के द्वारा अभी तक त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर रोक नहीं लगाई गई है।
ऐसा माने तो रणथंभौर दुर्ग में शावक कई बार जंगल से निकलकर दुर्ग में पहुंच रहा हे।फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार शावक की मॉनिटरिंग में जुटी हुई हे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now