बिहार के गौरव, संस्कृति, पहचान का उत्सव होता है बिहार दिवस: रजनीश वर्मा
बिहार के प्रमुख लोक ’नृत्य झिझिया व मैथिली संगीत’ पर कार्यकर्ताओं द्वारा दी भावभीनी प्रस्तुति
भीलवाडा।पूर्वांचल जन चेतना समिति चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक रजनीश वर्मा के निर्देशानुसार सभी पूर्वांचल के प्रबुद्धजनों के सानिध्य मे बिहार दिवस आयोजित किया गया। गौरतलब बात है कि भीलवाड़ा में बड़ी संख्या मे पूर्वांचल के निवासी क्रमशः बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बंगाल, जैसे राज्यों से यहां अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़े हुए है। कार्यक्रम में श्रीमती इंद्रा सोनी, अनिल मेहता कमलेश झा, सतीश पाठक, आरएसडब्ल्यूएम से लोकेंद्र पांडेया, चेतन नेगी, शिल्पी झा, इत्यादि मौजूद थे। इस संदर्भ में कार्यक्रम प्रभारी मणि एजुकेशनल सोसाइटी भीलवाड़ा के सचिव अनुराधा झा ने बताया कि समस्त पूर्वांचल वासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि भीलवाड़ा में पूर्वांचल जन चेतना समिति चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले इस बार भीलवाड़ा पहली बार ’बिहार दिवस’ मनाया जाएगा। देर शाम तक ये कार्यक्रम का आयोजन आजाद नगर स्थित सुखवॉल भवन में आयोजित हुआ, जिसमें बिहार के प्रमुख लोक ’नृत्य झिझिया व मैथिली संगीत’ का आयोजन स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा भावभीनी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सभी पूर्वांचल वासियों की समस्या व मांग पर भी विचार विमर्श किया गया और एक जुट रहकर अपनी सभ्यता और संस्कृति से युवा पीढ़ी को जागरूक रखने की जरूरत पर प्रकाश डाला गया। पूर्वांचल जन चेतना समिति ट्रस्ट और इएसएस वर्ल्ड संयुक्त तत्वाधान में रंगारंग कार्यक्रम की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। इएसएस वर्ल्ड के डायरेक्टर ऋषिराज ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पूर्वांचल वासीयों को शिरकत करने पर आभार जताया। इस अवसर पर गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिकों के मौजूदगी में समाज के लोगों तथा कार्यक्रम में सहभागिता करने वालों को मोमेंटो और दुशाला ओढ़कर 50 लोगों को सम्मानित किया गया।