घायलों को नदबई चिकित्सालय में कराया भर्ती, एक घायल किया रैफर
नदबई, 30 दिसम्बर।क्षेत्र के गांव कोल्हूपुरा के समीप असंतुलित होकर विद्युत पोल से बाइक भिडऩे के चलते बाइक सवार पिता-पुत्र सहित तीन जनें घायल हो गए। ग्रामीणों ने 108 से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में एक घायल को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो गांव अलीपुर खुर्रा निवासी हरीसिंह जाटव पुत्र गंगाराम जाटव अपने पुत्र शैलेष जाटव व एक अन्य विपुल कुमार पुत्र हरीचंद के साथ बाइक पर नदबई से अपने गांव जा रहा। इसी दौरान गांव कोल्हूपुरा के समीप अचानक असंतुलित होकर बाइक विद्युत पोल से बाइक टकरा गई। जिसके चलते बाइक सवार पिता-पुत्र सहित तीन जनें घायल हो गए। घायलों को नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में घायल हरीसिंह जाटव को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।