सामने बंदर आने से अनियंत्रित हुई बाइक नदबई-जनुथर मार्ग पर हुआ हादसा
नदबई|जनूथर सड़क मार्ग पर गुरुवार रात को तेज रफ्तार बाइक के फिसलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि, पीछे बैठा युवक बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, नवीन (17) पुत्र सुंदरसिंह निवासी डहरा, अपने परिचित के साथ बाइक से डीग से डहरा लौट रहा था। रात के समय जब वे जनूथर सड़क मार्ग पर पहुंचे, तभी अचानक उनकी बाइक के सामने एक बंदर आ गया। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण चालक ने उसे नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई।
लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना में बाइक चला रहा नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पीछे बैठा युवक मामूली रूप से चोटिल हुआ। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायल नवीन को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल का इलाज किया।