सर और आंख पर चोट लगने की वजह से भरतपुर आरबीएम अस्पताल किया रैफर
नदबई|क्षेत्र के गांव बरौलीरान में बुधवार को बाइक स्लिप होने से बाइक सवार 47 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद तत्काल घायल को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नदबई के गांव बरौलीरान निवासी हिम्मत सिंह (47) पुत्र हरिसिंह अपनी बाइक से किसी कार्य से जा रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा, तो उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। बाइक के स्लिप होते ही वह सड़क पर गिर गया। घटना में घायल के सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायल को उठाया और उन्हें नदबई के राजकीय जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार किया, लेकिन सिर व आंख में आई गंभीर चोटों को देखते हुए उन्हें भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।