नगर मार्ग पर गांव रौनीजा के समीप बोलेरो की चपेट से हुआ हादसा
नदबई|नगर मार्ग पर गांव ऐचेंरा के समीप बोलेरो गाडी की चपेट से बाइक सवार दम्पत्ति घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एम्बूलेंस की सहायता से घायल दम्पत्ति को नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में गंभीर स्थिति होने के चलते घायल दम्पत्ति को जिला मुख्यालय रैफर कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो गांव तुसारी निवासी लोकेश गुर्जर पुत्र लेखराज गुर्जर, अपनी पत्नी सोनिया गुर्जर को बाइक से अपने गांव ले जा रहा। इसी दौरान गांव ऐचेंरा के समीप असंतुलित होकर बोलेरो गाडी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में घायल दम्पत्ति को गंभीर स्थिति के चलते जिला मुख्यालय रैफर कर दिया। उधर, हादसे के बाद बोलेरो चालक, अपनी गाडी सहित मौके से फरार हो गया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।