ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत साथी गंभीर रूप से घायल
आक्रोषित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में लगाई आग सूचना पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के गंगानगर हंडिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रावत पुर गांव की है। जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची।मिली जानकारी के अनुसार रावत पुर गांव निवासी पवन कुमार गौतम पुत्र प्रेमचंद गौतम जो कि अपने साथी सतीश कुमार गौतम पुत्र कालू राम के साथ घर से अपनी बाइक लेकर लाक्षागृह बाजार में सब्जी लेने के लिए गया हुआ था और सब्जी लेने के बाद रावतपुर अपने घर वापस जा रहा था तभी जैसे ही वह हसन पुर रावत पुर गांव में पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बालू लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पवन कुमार गौतम पुत्र प्रेमचंद गौतम उम्र करीब 25 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं साथी सतीश कुमार गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा ट्रैक्टर में आग लगा दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस फायर ब्रिगेड व थाना अतिरिक्त प्रभारी हंडिया रणंजय सिंह राजावत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल सतीश कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक पवन कुमार गौतम दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है घटना के बाद मौके का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अगर शासन प्रशासन के द्वारा अवैध मिट्टी और बालू खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है तो क्षेत्र में किस तरीके से अवैध मिट्टी और बालू लदे ट्रैक्टर फर्रटा भर रहे हैं। वही स्थानीय लोगों की माने तो ट्रैक्टर चालक नाबालिक था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है। क्षेत्र में आए दिन अवैध मिट्टी लदे और बालू लदे ट्रैक्टर से दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन शासन और प्रशासन पूरी तरीके से बेखबर बना हुआ है।