अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत


अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के कोटा -लालसोट मेगा हाईवे पर टोंड गांव के पास रविवार दोपहर बाद एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार जगदीश बैरवा उम्र 52 वर्ष निवासी बाढ परसा थाना मलारना डूंगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मलारना डूंगर थाना अंतर्गत कोटा- लालसोट मेगा हाईवे पर बाढ परसा का निवासी जगदीश बैरवा अपनी बाइक से मलारना चौड की तरफ जा रहा था इसी दौरान लालसोट की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मलारना चौड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची एवं मृतक के शव को मलारना डूंगर चिकित्सालय पहुंचाया व मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया लेकिन चालक फरार हो गया मृतक का पोस्टमार्टम उनके परिजनों के आने के बाद किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now