पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम, अज्ञात वाहन मौके से फरार; नदबई क्षेत्र के गांव गोबरा निवासी मृतक युवक
नदबई। नदबई क्षेत्र के गांव गोबरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर लखनपुर थाना पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर शव को कब्जे में लिया। बाद में पुलिस ने जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार गोबरा निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र सुभाष चंद, अपनी बाइक से गांव जा रहा। इसी दौरान गोबरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट से हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक सुरेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हालंाकि, इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।