अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बौंली। क्षेत्र के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर बौंली उपखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर रविवार रात्रि को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाबूलाल सैनी उम्र 34 वर्ष निवासी हिंदूपूरा लालसोट से अपने गांव हिंदूपुरा वापस बाइक से आ रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहनने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर बौंली पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल को बौंली चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पीएम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया एवं अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।