अज्ञात वाहन की चपेट से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल


घायल पति अपनी पत्नी को लेकर जा रहा शोक जताने, गोबरा के समीप हादसा

नदबई।लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव गोबरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट से बाइक सवार दम्पत्ति घायल हो गई। घायल दम्पत्ति को नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बयाना थाना क्षेत्र के गांव सादपुरा निवासी किशन सिंह भडवूजा अपनी पत्नी ओमवती को बाइक पर लेकर नदबई क्षेत्र के गांव मई में अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने जा रहा। इसी दौरान गांव गोबरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट से हादसा होने पर बाइक सवार दम्पत्ति घायल हो गई। बाद में चिकित्सालय में उपचार दौरान घायल ओमवती की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर जांच पडताल करते हुए चिकित्सालय में मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा ज़िले में प्री डी एल एड परीक्षा 2024 सफलता पूर्वक संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now