ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल, रेफ़र


डीग| शहर के नगर रोड कृषि उपज मंडी के सामने ट्रैक्टर की टक्कर में बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए राजकीय रेफरल चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में युवक को भरतपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव श्यौपुरा निवासी युवक दीपक गुरुवार देर सांय डीग से बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव श्यौपुरा जा रहा था। रास्ते में नगर रोड पर कृषि उपज मण्डी के सामने ट्रैक्टर की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के पैर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया।


यह भी पढ़ें :  एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने की कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now