कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल दादी और नातिन की मौके पर दर्दनाक मौत


प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लेदर के पास कार की टक्कर से एक बाइक में जा रही दादी उसकी नातिन की मौत हो गई वहीं बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक शनिवार को बृजेश पुत्र नंदलाल निवासी लेदर बाइक में अपनी मां शांति देवी तथा भतीजी शानवी पुत्री अरुण सिंह को बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ इलाज के लिए आया था। इलाज के बाद जब अपने घर लेदर जा रहा था । जैसे ही वह अपने गांव की तरफ मुड़ा वैसे ही पीछे से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे बाइक में सवार उसकी मां सोना देवी 50 वर्ष तथा भतीजी शानवी 4 वर्ष सिंह की मौत हो गई। तथा बाइक चला रहा युवक बृजेश सिंह 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस तथा शंकरगढ़ पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया तथा मृतकों का पंचनामा करके पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया। बाइक सवार बृजेश सिंह का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया। बताया गया कि घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से मृतकों के परिवार में मातम छा गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now