बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाईक सवार दंपती घायल, बाइक चालक जिला अस्पताल रैफर


बयाना 03 सितंबर। भरतपुर स्टेट हाइवे पर कस्बे के भीमनगर तिराहे के पास मंगलवार शाम बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने बयाना सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। हेड कांस्टेबल जगवीर सिंह ने बताया कि उच्चैन थाना इलाके के गांव मुढ़ेरा निवासी चेतराम कोली (35) अपनी पत्नी इंदिरा कोली के साथ बाइक से बयाना अपनी ससुराल में हुई गमी में शोक जताने आया था। जहां से शाम करीब 4:30 बजे वापस गांव जाते समय कस्बे के भीमनगर तिराहे पर सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चेतराम कोली का बायां पैर ट्रक के पहिए के नीचे आकर बुरी तरह से कुचल गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायल चेतराम के पैर को अलग करना पड़ सकता है। ऐसे में गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उधर, घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया। पुलिस ट्रक और उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now