गांजा की तस्करी करते हुए बाइक सवार युवक गिरफ्तार, नाबालिग निरूद्व
शाहपुरा जिले के कोटड़ी थाना की कार्रवाई
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा जिला क्षेत्र की कोटड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थ तस्कारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से गांजा की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाईक व गांजा को जब्त किया है। एक नाबालिग को भी इस मामले में निरूद्व किया गया है।
शाहपुरा के जिला पुलिस अधीक्षक कृष्णचंद यादव आईपीएस के निर्देशन में शाहपुरा जिले में मादक पदार्थ तस्करांे के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियांे पर प्रभावी नियत्रंण के लिए चल रही कार्रवाई के क्रम में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा किशोरीलाल एवं वृत्ताधिकारी वृत कोटडी श्यामसुन्दर विश्नोई के सुपरविजन में थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण द्वारा कार्रवाई की है।
शाहपुरा एसपी यादव ने बताया कि जसवन्तपुरा रोड मालीखेडा पर नाकाबंदी के दौरान बाइक आरजे 06 एसए 3633 को रूकवा कर चालक व एक अन्य के हाथ में कट्टे की तलाशी ली। इस दौरान युवक मोहन पुत्र बरदू माली निवासी उरनिया खेड़ा थाना सदर भीलवाड़ा के कब्जे से बिना लाईसेंस 5 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा को जब्त किया गया। पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीबद्व कर गांजा को व बाइक को जब्त किया। मामले की जांच पारोली थाने के सब इंसपेक्टर रामविलास के सिर्पुद की है।