बौंली, बामनवास। क्षेत्र के जटावती गांव नर्सरी के पास ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार लोकेश गुर्जर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी हथडोली बाइक से अपने बड़े भाई दामोदर की दुकान पर जटावती गांव में दूध देने जा रहा था इसी दौरान अवैध बजरी परिवहन करने तेज गति से बजरी भरने जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने जटावती नर्सरी के पास बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार लोकेश उछलकर बाइक सहित सड़क के नीचे खाई में जा गिरा एवं गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद ग्रामीण व परिजनों ने गंभीर घायल युवक को उपचार के लिए टोंक जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर बौंली पुलिस मौके पर पहुंची एवं मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बौंली पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक लोकेश गुर्जर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी हथडोली है इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है पुलिस ने दोनों वाहनों को बरामद कर लिया है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।